Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव डिग्री कालेज में हुआ नव मतदाताओ का सम्‍मेलन, सुना गया पीएम मोदी का उद्बोधन

सत्‍यदेव डिग्री कालेज में हुआ नव मतदाताओ का सम्‍मेलन, सुना गया पीएम मोदी का उद्बोधन

गाजीपुर। सत्‍यदेव डिग्री कालेज में गुरूवार को नवमतदाताओ का सम्‍मेलन हुआ। जिसके मुख्‍य अतिथि कृष्‍ण बिहारी राय और विशिष्‍ट अतिथि रामनरेश कुशवाहा थे। इस कार्यक्रम में आशुतोष कुमार राय, उपेंद्र मौर्य और आशुतोष कुशवाहा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ. सांनद सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री स्वप्नदर्शी नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के नव मतदाताओं का नमो नमो के अंतर्गत आज 11:00 बजे प्रातः अभिनंदन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के युवाओं को आने वाले लोकसभा 2024 के चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया ।भारत के प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित भारत 2047 बनाने के लिए शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया। भारत के प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि देश की केंद्र की सरकार ,उनके नेतृत्व में युवाओं के लिए अनेक रास्ते बना रही है। आने वाला समय युवाओं का है।  आजाद भारत की लड़ाई में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की रही है।  और मैं इस बात को जानता हूं कि विकसित भारत की संकल्पना को भी मूर्त रूप देने का कार्य भी भारत के युवा ही करेंगे ।इसलिए आने वाला 25 वर्ष कठिन तपस्या का वर्ष है।इसमें युवाओं को भारत के साथ सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री जी के  वर्चुअल उद्बोधन के बाद सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर रामचंद्र दुबे ,काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय जी और निदेशक अमित रघुवंशी जी के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।साथ ही सत्यदेव कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने लिक के माध्यम से नव मतदाता बनने का अभियान भी चलाया ।आज के इस कार्यक्रम में कृष्ण बिहारी राय जी, राम नरेश कुशवाहा जी, आशुतोष कुमार राय जी ,आशुतोष कुशवाहा, उपेंद्र मौर्य और अनेक उपस्थित आगंतुकों ने इस सम्मेलन को संबोधित करके आने वाले समय में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 25 मई को– भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी …