Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मेडिकल कालेज गाज़ीपुर में सुना गया पीएम मोदी का उद्बोधन, बोली सरिता अग्रवाल-नवमतदाताओ पर है देश की समृद्धि व विकास की जिम्मेादारी

मेडिकल कालेज गाज़ीपुर में सुना गया पीएम मोदी का उद्बोधन, बोली सरिता अग्रवाल-नवमतदाताओ पर है देश की समृद्धि व विकास की जिम्मेादारी

गाजीपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मतदाता दिवस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में जिले की सभी विधान सभाओं के 14 स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्चुवल सम्बोधित किया। सम्बोधन के दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि आजादी के लडाई में युवाओं की भूमिका 1947 मे महत्वपूर्ण थी देश के नौजवानों को 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं और नव मतदाताओं पर देश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सम्बोधन से उत्साहित नव मतदाताओं ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का स्वागत किया।महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय गाज़ीपुर के व्याख्यान हाल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नव मतदाताओं से कहा कि देश की समृद्धि और विकास को आगे बढ़ाने के लिए नव मतदाता युवाओं की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।यह मतदाता राजनीति से परे देश के समृद्धी और सम्मान को ध्यान में रखकर मतदान करता है।विशिष्ट अतिथि पुर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि  पहली बार मताधिकार के लिए तैयार युवाओं को देश के विकास की गति के निरंतरता हेतु आगामी चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका का निर्वाह करना है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा आनन्द मिश्र ने कहा कि देश में सकारात्मक परिवर्तन विगत दस वर्षों में हुआ है और इसका पुरा श्रेय युवाओं को है।कार्यक्रम को भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय,व विश्वप्रकाश अकेला ने भी सम्बोधित किया। संचालन अंकुर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर दुष्यंत अग्रहरि, मनोज सिंह, हर्षित सिंह,शुभम विश्वकर्मा, हर्षित सिंह, शशांक राय, अजय कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।नन्दगंज।आज स्थानीय बाजार स्थित रेनबो महिला संस्थान के छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल फोन वितरित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष, भाजपा सुनील सिंह जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए मोबाइल फोन देना सरकार का एक सराहनीय पहल है। इसके पूर्व टीवी पर नमो नवमतदाता सम्मेलन के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्बोधन सुनाया गया।कार्यक्रम में जिला मंत्री सुरेश बिंद, भानू प्रताप जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा, संतोष जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, अविनाश सिंह सोनू, निखिल राय, नीतीश दूबे, अनिल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …