Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कैप्टन स्व० रामरूप सिंह स्मारक चैलेंजर ट्राफी 2024 के फाइनल में सीपीसी सुपर किंग्स ने लहराया परचम

कैप्टन स्व० रामरूप सिंह स्मारक चैलेंजर ट्राफी 2024 के फाइनल में सीपीसी सुपर किंग्स ने लहराया परचम

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय जी.डी.सी.ए., स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे कैप स्व० रामरूप सिंह चैलेंजर ट्राफी 2024 का फाइनल मैच सीपीसी सुपर किंग्स तथा यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में यंग स्टार क्लब ने टॉस जीतकर सीपीसी सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | मैच के पूर्व दोनों अंपायर संतोष पाठक एवं स्मृति राय ने पिच का निरिक्षण किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी सुपर किंग्स की टीम ने पवन राय के 30 रन तथा यशराज चतुर्वेदी के 25 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनायीं | यंग स्टार क्लब के तरफ से शशांक पाण्डेय ने सर्वाधिक 03 विकेट तथा  संदीप निषाद, अजय मौर्या प्रखर उपाध्याय एवं ब्रिजेश बिन्द ने 1-1 विकेट लिया | 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार क्लब की टीम अभिषेक कश्यप के 27 रनों के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में मात्र 139 रन ही बनायीं पायी | सीपीसी सुपर किंग्स के तरफ पवन राय, अश्वनी राय और राहुल कुमार ने सर्वाधिक 2-2 एवं सचिन राजभर, महतिम यादव ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में संतोष पाठक एवं स्मृति राय ने अंपायर तथा मो० अम्मार, आयुष व सिद्धार्थ ने ऑनलाइन तथा राहुल ने ऑफलाइन स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच के अंत में सीपीसी सुपर किंग्स के पवन राय को उनके सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया | पत्रकार वार्ता के दौरान आज के मुख्य अतिथि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, शहंशाह खान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत वर्ष लॉर्ड्स गोल्ड कप, कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट, शंतिलिका गोल्ड कप टूर्नामेंट, आर.एस.एम.आई.टी. गोल्ड कप जैसे से कई टूर्नामेंट तथा इंटर-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता इनके अथक प्रयास से ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है | इस प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित करने से मंडल के युवाओं में खेल कौशल का निरंतर विकास होता रहेगा | इसी क्रम को बरकरार रखते हुए जल्द ही शारदा नारायण टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जायेगा | उन्होंने बताया कि कैप्टन स्व० रामरूप सिंह हमारे पूजनीय दादा जी थे | उनके वंशज बेटे-बेटियां, नाती-पोते, परनाती-परपोते देश ही नहीं वरन विदेश में भी उनके यश / गौरव में वृद्धि कर रहे हैं |  उन्होंने भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी के नेतृत्व एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति कृतज्ञता जाहिर की जिनके दिशा-निर्देश में सम्पूर्ण प्रदेश में क्रिकेट के विकास कार्य पर पुरजोर प्रयास किया जा रहा है | उन्होंने खिलाडियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि विषम मौसम में ख़िलाड़ी पूर्ण उत्साह के साथ समय पर उपस्थित हो रहे है | वर्तमान में मंडल के खिलाडी सभी वर्गों में अपना वर्चस्व बढ़ा रहे हैं | अंडर 23 के राज्य की टीम के कप्तान के.के. सिंह भी गाजीपुर मूल के निवासी है | उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडल के युवा ख़िलाड़ी जल्द ही उच्च पायदान में भी अपना स्थान सुनिश्चित कर लेंगे | मैच के अंत में अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया आजके मैच का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया गया साथ ही उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर रंजन सिंह ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओ के आयोजन का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य व गर्व का विषय है | उन्होंने कहा कि मंडल के क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय,  कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, मो० आरिफ, संजय राय, सिकंदर, सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों सहित गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य तथा सी०पी०सी के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, अश्वनी राय, समीर, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 25 मई को– भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी …