Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर इंजीनियर अरविंद राय ने 400 गणमान्य लोगों को श्रीराम मंदिर का स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर इंजीनियर अरविंद राय ने 400 गणमान्य लोगों को श्रीराम मंदिर का स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

गाजीपुर। श्रीराम मंदिर में रामलला के प्रतिष्‍ठा के अवसर पर डालिम्‍स सनबीम गांधीनगर के चेयरमैन और सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज के प्रबंधक अरविंद राय ने जनपद के 400 गणमान्‍य लोगों को श्रीराम मंदिर स्‍मृति चिह्न प्रदान कर जिले को राममय कर दिया। सरजू राय पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा-पाठ के बाद सम्‍मान समारोह आयोजित हुआ जिसमे गणमान्‍य लोगों को अंगवस्‍त्रम और श्रीराम मंदिर स्‍मृति चिह्न देकर अरविंद राय ने स्‍वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिनव सिन्‍हा, बलिया सांसद प्रतिनिधि अमन सिंह, पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव, कृष्‍णानंद राय, सम्‍पूर्णानंद उपाध्‍याय, विनोद राय, विमलेश राय, प्रधान श्‍याम बहादुर राय, छांगुर राय, दिनेश पांडेय, डा. विजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सत्‍यदेव राय, रजनीकांत राय, ओमप्रकाश कुशवाहा, नरसिंह राय, दीवाकर पांडेय, हिमांशु राय, देवेंद्र  सिंह देवा, टूनटून सिंह, नथूनी सिंह, देवप्रकाश सिंह, राकेश तिवारी, प्रबंधक गोपीनाथ पीजी कालेज रामजी पांडेय, धीरेंद्र राय, राजेश राय, मनोज सिंह, कृष्‍णबिहारी राय आदि 400 गणमान्‍य लोगों को सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर अरविंद राय ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। हमारे ग्रंथ चाहे रामायण या महाभारत  हमे समस्‍याओं  का हल कर का सीख देते हैं। प्रभु श्रीरामचंद्र जी भारत और सनातनी धर्म के गौरव है। उनका मंदिर 500 वर्ष बाद बना यह अविस्‍मर्णीय क्षण है। आये हुए अतिथियों का स्वागत हिमांशु राय,हर्ष राय व राजेश राय पप्‍पू ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …