गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज विधानसभा जमानियां के भदौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुतुबपुर पहुंची। जहां कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेयी ने संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में भारी बदलाव के साथ ही देश का सर्वांगीण विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित पात्रों को प्राप्त हो इसका प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है। युवा भाजपा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि विगत नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा समाज के कमजोर और गरीब, लोगों के लिए योजनाओं के माध्यम से समृद्ध करने का जो काम किया जा रहा है वह विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगर पुर्व की सरकारों द्वारा नेक नियति से समाज के जरूरत मंदों के लिए काम किया गया होता तो अब तक हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सोच और सपना साकार हो गया होता। इस अवसर पर सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई था तथा वंचित पत्रों का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन संस्कार भी संपादित किए गए। तथा उपस्थित लोगों को विकसित भारत के प्रति संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विजय मिश्र, पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता सिंह, महामंत्री ओम प्रकाश राय, विष्णु प्रताप सिंह उपस्थित रहे एवं संचालन अनिल यादव प्रधान ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की दिशा-दशा बदल रहा है, विकास में आयी है रफ्तार- अशोक बाजपेयी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …