Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अलौकि‍क रुप से सजा कारसेवकों का सेवा स्थल आनंद भवन, सुदरपाठ के साथ हुआ प्रसाद वितरण

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अलौकि‍क रुप से सजा कारसेवकों का सेवा स्थल आनंद भवन, सुदरपाठ के साथ हुआ प्रसाद वितरण

गाजीपुर। अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम के अवसर पर कारसेवकों की सेवा स्‍थल आनंद भवन गोराबाजार को 11 हजार दीपों और बिजली के झालरों के साथ आकर्षक रुप में सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरपाठ से किया गया। पूजा-पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत भाजपा नेता आनंद सिंह और युवा नेता आदित्‍य सिंह अंगवस्‍त्रम प्रदान करके कर रहे थे। आनंद सिंह ने  बताया कि 1992 में बाबरी  मस्जिद विध्‍वंस के समय कारसेवकों के लिए पीजी कालेज गाजीपुर में अस्‍थायी जेल प्रशासन ने बनाया था जिसमे हजारों कारसेवकों को रोका गया था। कारसेवकों को भोजन-पानी उपलब्‍ध कराने  में प्रशासन असमर्थ हो गया तो आनंद भवन से कारसेवकों का हर संभव सेवा किया गया। यह  बात तत्‍कालीन मुख्यमंत्री कल्‍याण सिंह को मिला तो कल्‍याण सिंह आनंद भवन आकर संस्‍मरण का ताजा किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी गौरव सिंह, एवं आरएसएस के नगर प्रचारक और संगठन के लोग आकर पूजा-पाठ का प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और आतीशबाजी कर खुशी का इजहार किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …