गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों को आवेदन पत्र भरने हेतु एक बार पुनः अवसर प्रदान किया गया है। जिसमें छात्रवृत्ति वितरण के क्रियान्वयन हेतु संशोधित समय-सारणी जारी किया गया है। निर्गत समय सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा 18 जनवरी, 2024 तक छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना, ऑनलाइन आवेदनपत्र की हार्ड कापी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित अभिलेखों संलग्नकों सहित विद्यालय पर जमा करने की अन्तिम तिथि 21 जनवरी, 2024 तक तथा छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदनपत्र की हार्ड कापी वांछित अभिलेखों संलग्नकों से मिलान करते हुए विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 23 जनवरी, 2024 निर्धारित किया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि जिन छात्रों द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र किन्हीं कारणोंवश नहीं भरे जा सकें है, वह दिनांक 18 जनवरी 2024 तक छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन पत्र भरते हुए अपने विद्यालय पर 21 जनवरी, 2024 तक हार्डकापी जमा करना सुनिश्चित करें, और शिक्षण संस्थाओं द्वारा उनके आवेदन पत्र को 23 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन सत्यापित करते हुए अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …