Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विजय निषाद के जीवन का एक ही लक्ष्य: डूबते को बचाना व शव को निकालना, सीएम योगी ने भी किया है सम्मानित

विजय निषाद के जीवन का एक ही लक्ष्य: डूबते को बचाना व शव को निकालना, सीएम योगी ने भी किया है सम्मानित

गाज़ीपुर। डूबते लोगों को बचाना और डूबे शवों को पानी से निकालने वाले सदर ब्लाक के मिठ्ठा पारा गांव निवासी विजय बहादुर निषाद हरिद्वार से बंगाल तक तैर कर जाने की इच्छा रखते है। इसके पीछे का मकसद जनपद का नाम रौशन करना है। स्व. पन्नालाल निषाद के तीन पुत्रों व छह पुत्रियों में विजय सातवें नम्बर की संतान है। स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण किया विजय कक्षा पांच से पानी में डूबते लोगों को बचाता आ रहा है। 2004 में बेसों नदी में डूब रहे रामनिवास यादव की जान बचाने के बाद इनका सिलसिला अभी तक जारी है। अब तक लगभग 45 डूबते लोगों की इन्होंने पानी में डूबने से बचाया। पुलिस विभाग इन्हें डूबे लोगों की तलाश के लिए गोताखोर के रूप में बुलाती है। 15 वर्षो से जारी इस सेवा कार्य में विजय अबतक सैकड़ों डूबे शवों को पानी से बाहर निकाल चुके है। जो वर्तमान में आपदा मित्र भी है। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, विधायक वीरेंद्र यादव, डीएम के बालाजी, सीडीओ श्री प्रकाश गुप्त के द्वारा सम्मानित विजय गंगा नदी में हरिद्वार से बंगाल तक तैरकर जाने की इच्छा पाले हुए है। इसकी अनुमति में प्रयासरत है। शादीशुदा विजय के पास रोजी-रोजगार का साधन नही है, न ही पैतृक विरासत में मिला खेत है। श्रमजीवी विजय किसी प्रकार अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। आत्मिक सुख के लिए लोगों की मदद करते है। शवों की तलाश व डूबते लोगों से कभी भी एक पैसा नही लेते है। उनका कहना है कि यदि सरकार की तरफ से कुछ मानदेय मिलता तो घर-गृहस्थी सुचारू रूप से चल जाती।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …