गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रविवार को गोल्डन राय का बैठका (भीखम देव पट्टी) रेवतीपुर में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 255 मरीजो का परीक्षण किया गया व दवा भी वितरित किया गया । जिसमें 50 से ज्यादा मरीजों में मोतियाबिंद चिन्हित किया गया। जिनका निशुल्क ऑपरेशन 18 जनवरी को किया जाना निश्चित किया गया है । जिसमें डा. ऐ के राय , सत्येंद्र श्रीवास्तव, अफज़ल सिद्दीकी, अख्तर अली, सोनू यादव, विनोद यादव, गोल्डन राय,केदार यादव,राम अवध यादव, डा. झारकंडे पाण्डेय, जामवंत राय आदि का विशेष सहयोग रहा।
Home / ग़ाज़ीपुर / मां दुलेश्वरी नेत्रालय के तत्वावधान में रेवतीपुर में 255 मरीज़ो का हुआ नेत्र परीक्षण, 50 का हुआ निशुल्क ऑपरेशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: गरीब छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए 1 जुलाई से चलेगी कक्षाएं, 7 अप्रैल से आवेदन शुरू
गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि जनपद गाजीपुर में …