Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बार- बार परीक्षाओं से नियमित पठन पाठन की व्यवस्था  अस्त-व्यस्त – प्राचार्य प्रो. वीके राय

गाजीपुर: बार- बार परीक्षाओं से नियमित पठन पाठन की व्यवस्था  अस्त-व्यस्त – प्राचार्य प्रो. वीके राय

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलएलबी- प्रथम, द्वितीय तथा पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार, 16 जनवरी, 2024 से आरंभ हो रही हैं. नगर के स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर को संत लखन दास विधि महाविद्यालय, मरदह तथा बलदेव श्रीधर विधि महावि, भवरहां के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जनपद के अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा-केंद्र बनाए जाने से महाविद्यालय में पठन-पाठन के संचालन में गतिरोध पैदा होता है. प्राचार्य प्रो. राय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को उक्त तथ्य से अवगत कराते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के प्राविधानों के अनुरूप सेमेस्टर के मध्य 90 दिनों की कक्षाएं चलनी अनिवार्य हैं जो बार बार अन्य महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित होने से नही हो पाता है. प्रो. राय ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से दूरभाष पर सम्पर्क कर महाविद्यालय के नियमित छात्रों की कक्षाएं चल सकें तथा शिक्षण के प्राथमिक  उत्तरदायित्व का निर्वहन हो सके इस निमित्त विधि स्नातक की परीक्षाएं अन्यत्र या उन्ही महाविद्यालयों में आयोजित किये जाने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार होने वाली मिड-टर्म, वोकेशनल, सेमेस्टर, प्रायोगिक और कोकरिकुलर परीक्षाओं से पठन-पाठन के मूल क्रिया-कलाप अस्त-व्यस्त हो गए हैं! यह भी ध्यातव्य है कि इन परीक्षाओं के चलते कक्षाओं के नही चल पाने के कारण छात्र छात्राओं में हताशा है. अनेक छात्रों तथा अभिभावकों का कहना है कि नई शिक्षा नीति के नाम पर साल भर परीक्षाएं ही होती रहती हैं. महावि के परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश नारायण राय ने बताया कि एक तरफ विश्वविद्यालय ने 15 मई से अगले सेमेस्टर्स की परीक्षाएं करने की घोषणा कर दी है तथा तदनुरूप पाठ्यक्रम पूरा कराए जाने का निर्देश दिया है, दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की अव्यवस्थित परीक्षा प्रणाली के कारण महाविद्यालयों के वर्किंग आवर्स का नुकसान होता।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …