गाजीपुर। संस्था पिछले 25 वर्षों से ग़ाज़ीपुर ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुशहर, डोम, बाँसफोर, नट आदि महादलित जातियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित रहा है।इसी क्रम मे इस वर्ष भी ‘समरसता खिचड़ी सहभोज’ का आयोजन औड़िहार स्थित शिवबेला इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का सुभारम्भ ज्ञानमुर्ति संत श्री यूश जी महाराज एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने भारत माता एवं श्रीराम और शबरी के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया।तत्पश्चात दिनेश कुमार ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया, स्वागत भाषण राम मूर्ति बाँसफोर व संस्था के संरक्षक रामराज वनवासी ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आज हमारा संगठन पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाँव-गाँव मे पहुंच चुका है।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र, दयालु (आयुष राज्य मंत्री उ0प्र0)ने कहा कि सेवा समर्पण संस्थान जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही आज अपनी सनातन संस्कृति पुनः प्रतिष्ठित हुई है।विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि ग़ाज़ीपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के वनवासी एवं महादलित समाज के सर्वांगीण विकास का केंद्र बन चुका है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस समारोह में सभी वनवासी पुरुष व महिलाओं के साथ सभी अतिथियों ने खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया व उपहार स्वरूप उन्हें कंबल भी वितरित किया गया।इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, हरिहर वनवासी, विनीत जायसवाल, अनूप खरवार, मुन्ना राय, संजय गुप्ता, विशाल शर्मा, अमरनाथ तिवारी, हीराराम गुप्ता, डा0आर0एन0वर्मा, प्रभाकर त्रिपाठी, अदित्य आर्य,संतोष जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजीव गुप्ता व आभार ज्ञापन मदन लाल भारती ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / सेवा समर्पण संस्थान के तत्वावधान में समरसता खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन, बोले आयुष मंत्री- सनातन संस्कृति हुई है पुनः प्रतिष्ठित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …