गाजीपुर। 27वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह-ठाकुर तेजबहादुर सिंह इनामी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता करमपुर स्टेडियम में 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डीएम गाजीपुर, और एसपी गाजीपुर होंगे।
Home / खेल / अखिल भारतीय मेघबरन सिंह-ठाकुर तेजबहादुर सिंह इनामी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का 16 जनवरी से होगा शुभारंभ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …