गाजीपुर। सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत किया जाता है कि दिनांक 10-01-2024 दिन बुधवार समय सुबह 09:00 बजे से 10:30 बजे तक 220 के0वी0 तलवल गाजीपुर पर 220 मेंन बस का अनुरक्षण कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण 132 के0 वी0 अन्धऊ गाजीपुर से निर्गत समस्त 33 के0वी0 फीडर तथा प्रकाश नगर,रौजा,लोटन ईमली पीर नगर,महराजगंज,जंगीपुर,इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी एवं 220 के0 वी0 गाजीपुर से निर्गत 132 के0 वी0 रेलवे और सेल एग्री कमोडिटीज लि0 की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी| विशेष परिस्थिति में सट डाउन की समयावधि में परिवर्तन भी हो सकता है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता एस के सिंह 220 के० वी० तलवल गाजीपुर ने दी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …