गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय बालक फुटबाल एवं एथलेटिक्स बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 08-01-2024 को किया गया, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 60 बालिकाओं ने एवं फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र सरोज जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, जिला ओलम्पिक संघ सचिव अमित राय, एथलेटिक्स संघ के सचिव अमरजीत सिंह, फुटबाल के वरिश्ट खिलाड़ी राजू, मोईन खान, रिंकू राय एवं नफीस अहमद, उपस्थित थे। फुटबाल प्रतियोगिता का सफल संचालन संगीता यादव एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल संचालन विनोद कुमार जायसवाल द्वारा किया गया। फुटबाल का उद्घाटन मैच अटवा बनाम सोनवल के मध्य खेला गया, जिसमें अटवा 7-0 से विजयी रही, दुसरा मैच रेवतीपुर बनाम पखनपुरा के मध्य खेला गया, जिसमें पखनपुरा 2-0 से विजयी रही, तीसरा मैच एम0एच0 स्कूल बनाम बवाड़े के मध्य खेला गया, जिसममें एम0एच0 स्कूल 5-0 से विजयी रही, फुटबाल प्रतियोगिता के निर्णायक इस्खार अहमद एवं मो0 अजिम, गुडडू रहें। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों में 100 मी0 सीमरन-प्रथम, निक्की-द्वितीय, तृप्ती पटेल-तृतीय, 200 मी0प्रिती कुमारी-प्रथम,बबली कनौजिया-द्वितीय,अमृता यादव- तृतीय, 400 मी0 बबली वर्मा-प्रथम,स्रिता बिन्द-द्वितीय,ब्यूटी सिंह-तृतीय, 800 मी0 आरती यादव- प्रथम,स्नेहा यादव-द्वितीय,सेनम कुमारी-तृतीय 1500 मी0वर्तिका पाण्डेय-प्रथम, अंशु-द्वितीय,विदुषी, पाण्डेय-तृतीय रही।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …