Breaking News
Home / खेल / 7 जनवरी को लखनऊ में होगा अंडर 14 पुरुष वर्ग के चयनित खिलाडियों का चिकित्सीय परिक्षण

7 जनवरी को लखनऊ में होगा अंडर 14 पुरुष वर्ग के चयनित खिलाडियों का चिकित्सीय परिक्षण

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न अंडर 14 वर्ग की पुरुष खिलाडियों का प्रयागराज में हुए  इंटर-जोन फाइनल ट्रायल में मंडल के चयनित 8 खिलाड़ियों के आयु प्रमाणीकरण प्रक्रिया के लिए श्री राममूर्ति स्मारक फंक्शनल एंड इमेजिंग सेण्टर (एस.आर.एम.एस.- एफ.आई.एम.सी.) में चिकित्सीय परिक्षण कराया जायेगा | उक्त परिक्षण के लिए सभी चयनित खिलाड़ी को निर्देशित किया कि सभी खिलाड़ी दिनांक 07 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे तक श्री राममूर्ति स्मारक फंक्शनल एंड इमेजिंग सेण्टर (एस.आर.एम.एस.- एफ.आई.एम.सी.) पता- विश्वास खण्ड-2 लोहिया पथ गोमती नगर लखनऊ में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड, मूल जन्म प्रमाणपत्र साथ में अवश्य लेकर जाए तथा अनुशासन में रखते हुए अपना चिकित्सीय परिक्षण कराएँ| चयनित खिलाडियों में रुद्रांश सोमवंशी (मऊ), आयुष यादव (गाजीपुर), प्रशांत तिवारी (बलिया), आदित्य सिंह (गाजीपुर), हर्ष यादव (गाजीपुर), तौफीक अली (गाजीपुर), अभिषेक यादव (मऊ), एवं अंकित यादव (मऊ) शामिल हैं| इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि गाजीपुर मंडल के अंडर 14 में चयनित खिलाडियों से अपील किया कि अनिवार्य दस्तावेज के साथ समय से उपस्थित हो शांतिपूर्वक अपना आयु प्रमाणित करवा लें|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …