गाजीपुर। कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्षेत्र के मुर्की अगाध के खिलाड़ी प्रतीक यादव पुत्र रामअवध का चयन हुआ है। कबड्डी के अंडर-17 के लिए चयन हुआ। प्रतीक यादव कामारेड्डी तेलगांना 7 जनवरी 11 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगा। कोच मीतू सिंह ने बताई की नवम्बर माह में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आजमगढ़ मे शानदार प्रदर्शन किया था।इसलिए राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। वर्तमान में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई में प्रशिक्षण ले रहा है। इस मौके पर कन्हैया यादव, अकरम खान ,कवींद्र यादव,अभय यादव ,जितेंद्र यादव, मोनू पांडेय सुनील यादव, सूरज यादव आदि लोगो ने बधाई दी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …