Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: पूर्व विधायक गामा राम का निधन

गाजीपुर: पूर्व विधायक गामा राम का निधन

गाजीपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कर्मठ कार्यकर्ता व सादात क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ईमानदार, मिलनसार ,मृदुभाषी,  दलित विधायक गामा राम के दुखद निधन की सूचना से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर व्याप्त है। उनके दुखद निधन की सूचना जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी श्री सुनील राम ने दी है, उन्होंने बताया कि विधायक जी वृद्ध थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। सूचना के अनुसार आज ही दिनांक 4 जनवरी 2024 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गामा राम शास्त्री जी का हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई है, जो देवकली ब्लाक के रामपुर माझा ग्राम पंचायत के मूल निवासी थे, और वह सादात विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सन 1991/92 में विधायक रह चुके हैं। उनके मृत्यु की खबर सुनकर सारे कांग्रेसी स्तब्ध है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लंका स्थित कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई दो मिनट का मौन रखबकर मृतात्मा के पार्टी शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। सुनील राम ने बताया कि आदरणीय विधायक गामा राम शास्त्री जी एक ईमानदार व कर्मठ विधायक होने के साथ जन नेता थे, उनकी मृत्यु से समस्त कांग्रेस परिवार दुखी है, इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके परिजनों के साथ है। शहर अध्यक्ष सुनील राम ने शोक श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके मोक्ष की ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से चंद्रिका सिंह, हामिद अली, दिनेश कुमार ,मृत्युंजय कुमार, सती राम सिंह, शैलेंद्र सिंह, आलोक यादव, राघवेंद्र जी, बृजेश राम आदि लोग उपस्थित रहे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …