गाजीपुर। राजधानी में हुए समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सम्मेलन में बिरहा सम्राट व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव का एक बार फिर जलवा कायम रहा। इस सम्मेलन में देश-प्रदेश के लगभग पांच हजार लोकगीत गायक और कलाकारो ने भाग लिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में दो दिन सिरकत कर कलाकारो का मनोबल बढ़ाया और आये हुए सभी कलाकारो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आजादी के क्रांति से लेकर सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में लोकगीत गायको, कवियो का महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी रचनाओ से समाज में क्रांति पैदा होती है, जो युवाओ में जोश भरकर समाज को परिवर्तन कर एक नई दिशा देती है। उन्होने कहा कि हमे विश्वास है कि काशीनाथ यादव के नेतृत्व में लोकगीत गायक अपने गीतो के माध्यम से गांव-गांव में जाकर इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ अपने गीतो से एक क्रांति पैदा करेंगे और फिर से नया समाजवादी सूरज का उदय होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ यादव ने कहा कि हम सभी समाजवादी विचारधारा के कलाकार आज यह संकल्प लेते है कि गांव-गांव जाकर अपने गीतो के माध्यम से पिछड़ो, दलितो व असहायो को जागरूक कर सत्ता परिवर्तन का कार्य करेगे और सपा की सरकार बनायेगें।
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में अखिलेश यादव ने काशीनाथ यादव को किया सम्मानित, बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष- लोकगीत गायको ने समाज में पैदा किया है क्रांति
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …