Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: शासन की योजनाओ का लाभ लें विद्यार्थी- सपना सिंह

गाजीपुर: शासन की योजनाओ का लाभ लें विद्यार्थी- सपना सिंह

गाजीपुर। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल माई भारत के निर्देशानुसार बापू महाविद्यालय में रविवार को एनएसएस के एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने रासेयो की महत्ता और उपादेयता के साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शासन की योजनाओं का विद्यार्थियों से लाभ लेने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान देने का आह्वान किया। महाविद्यालय के स्थापना वर्ष 1992 से अब तक के विज्ञान और कला संकाय के सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही मुख्य अतिथि ने सूची का अनावरण किया। त्रिवेणी संस्थान वाराणसी के सहयोग से नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यवसायिक पाठयक्रम (कंप्यूटर) की पुस्तक का वितरण किया गया। संस्था के मुखिया प्रो. त्रिवेणी सिंह ने भूतपूर्व सैनिक शंकर सिंह यादव और विजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फौजी को भगवत गीता एवं अंगवस्त्रम भेंट किया। महाविद्यालय तथा डा. एस नाथ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया। विशिष्ठ अतिथि भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने अपने काव्य पाठ से समारोह की शोभा बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने रासेयो के बारे में बताते हुए एनएसएस के लक्ष्य को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सुमन यादव, महाविद्यालय के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रबंधक एडवोकेट रामपूजन सिंह, राजेश सिंह, सभाजीत सिंह, अमर बहादुर सिंह, रामजी सिंह, रामधनी शर्मा, बैकुंठ सिंह, मिश्री पांडेय, अरुण सिंह, संजय राय, प्रदीप सिंह, शिवाधार सिंह, कैप्टन उदयभान सिंह, अनिल सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुदामा राम विश्वकर्मा ने किया। अंत में प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह ने अंगतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …