Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना: जिला पंचायत अध्‍यक्ष गंगा में डाले दो लाख मत्‍स्‍य अंगुलिका

प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना: जिला पंचायत अध्‍यक्ष गंगा में डाले दो लाख मत्‍स्‍य अंगुलिका

गाजीपुर! प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत रिवर रैंचिंग का कार्यक्रम जनपद गाजीपुर के रंगमहल घाट सैदपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा सम्पन्न किया गया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सपना पुरी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा बताया गया कि जनपद गाजीपुर में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं के संचय का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया था जिसे आज गंगा नदी में संचय करके पूर्ण किया गया है। रिवर रैचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य नदी के पारिप्बिती तंत्र को बनाये रखना एवं नदी पर निर्भर मछुआरों को जीविको पार्जन हेतु मत्स्य संपदा प्रदान करना है। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने महुआ समुदाय से मत्स्य बीज संचय स्वयं के द्वारा किये जाने की अपील की एवं आवश्यक सुझाव भी दी। कार्यक्रम स्थल पर मत्स्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही। ज्येष्ठ निरिक्षक पूरनलाल मत्स्य निरिक्षक आनंद एवं रामानन्द द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी गोष्टी के माध्यम से सभी मत्स्य पालको को दी गयी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …