गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज गायत्री शक्तिपीठ प्रज्ञा नगर गोंडा देहाती गाजीपुर पर अखंड ज्योति एवं युग निर्माण योजना पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया। गायत्री तपोभूमि, मथुरा एवं गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार से आए हुए अशोक कुमार पांडे एवं राधेश्याम प्रजापति ने गाजीपुर जनपद के अखंड ज्योति पाठकों का सम्मेलन कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेंद्र सिंह जी ने किया। तथा मंच संचालन जिला समन्वयक लव हर सिंह यादव जी ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री तपोभूमि, मथुरा से पधारे मनीषी अशोक कुमार पांडे जी ने कहा कि “अखंड ज्योति पत्रिका मिशन का प्राण है, ज्ञान का भंडार है ,एवं हर समस्या का समाधान है। इसके साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार, तपोभूमि मथुरा एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय का आधार स्तंभ है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेंद्र सिंह ने कहा की भगवान राम का जन्म होते ही प्रमाणित हो गया की रावण मर गया है तथा कृष्ण का जन्म होते ही प्रमाणित हो गया की कंस समाप्त हो गया है। इस क्रम में गुरुदेव का ज्ञान शरीर अखंड ज्योति पत्रिका का आपके घर में पदार्पण होते ही घर से काम, क्रोध, मोह ,लोभ, ईर्ष्या एवं विकार रूपी रावण कंस एवं जरासंध रूपी राक्षस का समाप्ति है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी विद्यासागर उपाध्याय, माधुरी सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव ,संजय तिवारी, ओम नारायण राय, पवन जी, अनिल सिंह, राज नारायण पांडे, काव्यांजलि राय, राहुल सिंह आदि का सहयोग रहा।
Home / ग़ाज़ीपुर / अखंड ज्योति पत्रिका गायत्री परिवार के मिशन का प्राण है आधार है स्तंभ है- अशोक कुमार पांडे
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …