गाजीपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर मरदापुर सादात में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जखनियां तहसील क्षेत्र के साथ ही अन्य जगहों से पहुंचे आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद करीब 70 लोगों की आंखों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन कराया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नेत्र परीक्षण के उपरांत सभी लोगों का आपरेशन किया। इन्हें एक माह की निःशुल्क दवा, चश्मा आदि दिया गया। कालेज प्रशासन की तरफ से मरीजों और उनके तीमारदारों के रहने खाने आदि का इंतजाम किया गया था। विगत चार साल से निःशुल्क आपरेशन कराकर जरूरतमंदों के आंखो की रोशनी लौटने के इस सराहनीय कार्य की दिल से सराहना करते हुए लाभार्थियों ने इस नेक कार्य हेतु कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार यादव को साधुवाद दिया, जिनके भागीरथ प्रयास से यह आयोजन होता आ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर तथा समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डा. विजय कुमार यादव ने भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जताया। इस मौके पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल इंजीनियर दिलीप राठौर, अजीत कुमार, सुरेश यादव, संजू, शिवचंद, प्रीति, दीपा, श्रवण, सुदर्शन, आदि उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर सादात में 70 लोगो का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …