Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का सीएम योगी के निर्णय का हुआ स्‍वागत, बोले जयप्रकाश सिंह-योगी जी को कोटिश: धन्‍यवाद

महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का सीएम योगी के निर्णय का हुआ स्‍वागत, बोले जयप्रकाश सिंह-योगी जी को कोटिश: धन्‍यवाद

गाजीपुर। महाराणा प्रताप न्यास ने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री को दी बधाई महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाज़ीपुर की कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हुई जिसमें कोलकाता से आए हुए संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश प्रकाश सिंह ने आज की मीटिंग में सभी सदस्यों समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके उस साहसिक निर्णय के लिए बधाई दिया जिसमें कुछ दिनों पूर्व महाराणा प्रताप जी के जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। प्रदेश सरकार के इस फैसले का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया । आज की सभा में आए हुए सैकड़ो सदस्यों ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं ऐसे महाप्रतापी एवं स्वाभिमान सम्मान के लिए जान तक न्योछावर करने  वाले महाराणा प्रताप जी जैसे वीर योद्धा के कृतित्व की वजह से उनके जन्म दिवस पर दिए गए इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया । कार्यकारिणी की बैठक के बाद पूरे जनपद एवं पूर्वांचल के अनेक जिलों से आए हुए गणमान्य सदस्यों ने अपने ओजस्वी अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जी का पुरजोर स्वागत किया । अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह जी ने सभी के साथ महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं यह व्रत लिया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु समाज के लोगों को एक साथ जोड़ने हेतु एवं समाज को शिक्षित करने तथा समाज के पिछड़ों एवं वंचितों को सहयोग करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता कृत संकल्प है ।  प्रमुख वक्ताओं में पूर्व महासचिव राम पूजन सिंह एडवोकेट वर्तमान विधि सलाहकार रामाश्रय सिंह एडवोकेट कार्यकारिणी सदस्य शिवजी सिंह कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह अभय सिंह धर्मेंद्र सिंह मटरु मिथिलेश सिंह अनंत सिंह बेसिक शिक्षा अध्यक्ष नागेश सिंह एवं इंजी0 अनंत सिंह समेत सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे। सभा के अंत में अभी कुछ ही दिनों पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की हत्या पर दुख जताया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द हत्यारे पकड़े जाएं एवं उनके दुष्कृत्य के लिए उन्हें दंडित किया जाए। सभा के अंत में महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह ने आए हुए सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …