गाजीपुर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अलगाववाद व विभाजन की राजनीति कांग्रेस की पुरानी परंपरा रहीं हैं।यद्यपि इसके परिणाम अत्यंत घातक रहे हैं। नेहरू जी को गद्दी दिलाने के लिए देश का विभाजन नतीज़ा लाखों लोग उस आग में भस्म हो गए, पंजाब के अकालियों को कमजोर करने के लिए भिंडरावाले को बढ़ावा नतीजा इंदिरा जी की हत्या, श्रीलंका में लिट्टे को बढ़ावा नतीज़ा राजीव गांधी की हत्या। इस खतरनाक खेल मे अपनों को खोने के बावजूद कांग्रेस अभी भी उत्तर दक्षिण, हिन्दी गैर हिन्दी, गौ मूत्र प्रदेश जैसे विभाजनकारी कार्ड अपने सहयोगियों और अपने वित्त पोषित मीडिया मित्रों के सहयोग से खेल रहीं हैं जो स्वयं उनके लिए और देश के लिए भी बहुत घातक हो सकता है। इसकी शुरुआत राहुल गांधी ने अमेठी की हार के बाद वायनाद से उत्तर दक्षिण की तुलना से शुरू किया इधर तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद जिस तरह से मीडिया ने हिन्दी पट्टी, हिन्दी लैंड जैसी हेडलाइंस लगाई कांग्रेस के सहयोगी डीएमके के सांसद ने गौमूत्र राज्यों की बात कही और फिर कल सोनिया गांधी समेत पूरे विपक्ष की उपस्थिति में महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रगान मे उल्लिखित क्षेत्रों और बीजेपी को लेकर टिप्पणी की य़ह खतरनाक है। मेरा विपक्ष के मित्रों और विशेषकर मीडिया के मित्रों से विनम्र अनुरोध है कि राजनैतिक या अन्य प्रकार के लाभ के मोह में इस तरह के भष्मासुरी कार्य से बचने का प्रयास करे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC कैडेट्स ने सीनियर के सम्मान में आयोजित किया समारोह
गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के NCC के कैडेट्स ने महाविद्यालय में अपने सीनियर कैडेट्स के …