गाजीपुर। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा शाह फैज़ पब्लिक स्कूल नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहाँ के छात्र हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग विमेंस लीग 2 और 3 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित किया गया जिसमें किक बॉक्सिंग एसोसिएशन, गाजीपुर अकैडमी की १४ महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह फैज़ पब्लिक स्कूल की (12)-47 kg (K. L.. L.C.) दोनों वर्ग में कक्षा 7 की कृति कौर ने रजत पदक जीत कर विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में गाजीपुर ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा। यह टीम देवेंद्र प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में मेरठ रवाना हुई थी जो कि इस टीम के कोच व शाह फैज़ विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक हैं। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने कृति कौर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मैडल व सर्टिफिकेट देकर उनको व कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति को सम्मानित किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …