Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर मंडल अंडर 14 का इंटरज़ोन ट्रायल गोरखपुर में 13 दिसंबर को

गाजीपुर मंडल अंडर 14 का इंटरज़ोन ट्रायल गोरखपुर में 13 दिसंबर को

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि आगामी दिनांक 12 व 13 दिसंबर को इंटरज़ोन ट्रायल गोरखपुर में शास्त्री नगर चौराहे के पास सेंट एंड्रू डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान में कराया जायेगा | इस क्रम में गाजीपुर मंडल अंडर 14 की टीम के चयनित सभी खिलाड़ी 13 दिसंबर को प्रातः 08 बजे तक गोरखपुर में शास्त्री नगर चौराहे के पास सेंट एंड्रू डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान में अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | असुविधा की स्थिति में शफीक सिद्धकी से (मोबाइल नंबर 9415362954) अथवा रंजन सिंह (मोबाइल नंबर – 7839349331 / 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी चयनित खिलाडी फोटो पहचान पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य ले कर जाएँ|

गाजीपुर अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – आदर्श राय-413, आदित्य सिंह-403, -आदित्य यादव-391, अजीत कुमार-382, आनंद कुमार यादव-394, अनिवेश यादव-383, अंकित सिंह कुशवाहा -367, अथर्व कुमार-330, अयान रैनी-389, गौरव प्रजापति-358, हर्ष यादव-368, रुद्रांश जयसवाल-402, सक्षम प्रकाश-386, सत्यम दुबे-384, यश यादव-365, तौफीक अली-377, आयुष यादव-408, भवेश शंकर राय-414, राहुल विश्वकर्मा-388, शांतनु यादव-409, शिवम यादव-362, विराज राय-387, आकर्ष श्रीवास्तव-397, अंगद राजभर-364, पीयूष कुशवाहा-371, प्रतीक राय-398 तथा अनुराग यादव – 359 |

बलिया अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – शिखर प्रताप सिंह–175, प्रीतम राय–172, अनमोल कुमार यादव-230, शेखर कुमार–168, शैलेश वर्मा–131, शशि शेखर–135, रजनीश कुमार गुप्ता–134, बादल रावत-173, अनमोल यादव-184, पीयूष कुमार सिंह-191, आर्यन दुबे-174, अब्दुर रहीम-170, प्रशांत तिवारी-188, शिवम कुमार-138  तथा अभिनव प्रताप सिंह-179

मऊ अंडर 14 के चयनित ख़िलाड़ी चेस्ट नंबर सहित – रुद्रांश सोमवंशी-10, विद्या सागर-64, आकाश कुमार-88, निखिल चौहान-65, सूर्यांश प्रजापति-90, -आदित्य भारद्वाज-74, आर्यन प्रजापति-150, साहिल राजभर-154, आकाश प्रजापति-79, यश रघुवंशी-85, अक्षत कृष्ण-71, रूद्रप्रताप राठोर—91, ऋषभ खरवार-147, अनिकित यादव-148, अमन सिंह-142 तथा अभिषेक यादव-86 |

संस्था के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी खिलाडियों को बधाई दी| उन्होंने बताया कि मंडल की टीम के सभी खिलाड़ी अनुशासित तरीके से अपना बेहतर प्रदर्शन करें|

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: युवती से छेड़खानी के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में …