गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत देवचंदपुर व शिवसिंह चक ग्राम में खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार सिंह व एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने क्रमशः दीप प्रज्वलित करके किया। संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए देवकली ब्लाक मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समाज के पिछङे लोगो को जोङने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा हॆ ताकि अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ ले सके।शिविर मे आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड,आवास,पेंशन,विश्वकर्मा योजना,उज्वला योजना सहित अन्य सभी योजनाओं से वंचित लोगों को पंजीकरण किया जा रहा हॆ।जब तक गांव विकसित नही होगे तब तक देश समृधिशाली नही बन सकता हॆ। एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की सपथ दिलाई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अर्चना यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव , सचिव वीरेंद्र यादव,विकास यादव,अजीत गॊंङ,मनोज चॊबे,सोनू यादव,विरेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह , हरिहर पाण्डेय,राजमल सोनकर सहित काफी संख्या मे ग्रामीण नागरिक मॊजूद थॆ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता हरिहर पाण्डेय ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …