Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विज्ञान प्रदर्शनी में एमएएच इंटर कालेज के सचिन व आयुष प्रथम

गाजीपुर: विज्ञान प्रदर्शनी में एमएएच इंटर कालेज के सचिन व आयुष प्रथम

गाजीपुर! जिला परियोजना कार्यालय उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में विज्ञान प्रदर्शनी वर्ष 2023-24 मे राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अर्न्तगत माध्यमिक शिक्षा स्तर की जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी कराये जाने के निर्देश के निर्देश दिये गये। जिसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कौस्तुभ कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं विज्ञान प्रदर्शनी में आये हुए छात्र/छात्राए को अवलोकन एवं उत्सावर्धन किया गया, इसके साथ ही अनुश्रवण गठित समिति के सम्मनित सदस्य भी मौजूद थे। अनुश्रवण गठित समिति के सदस्यों में डॉ० रामदुलारे (अ०प्रो०, रसायन विज्ञान) स्नाकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, डॉ दिवाकर मिश्र (अ०प्रो,जन्तु विज्ञान) राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, प्रधानाचार्य राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, राजवन्त सिंह (प्रवक्ता) डायट, सैदपुर, गाजीपुर एवं डॉ अर्चना सिंह (प्रवक्ता) डायट, सैदपुर, गाजीपुर समिति के निर्णाय मण्डल के रूप में मौजूद तथा विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 32 माध्यमिक विद्यालयों से 110 छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जिसमे निर्णायक मण्डल द्वारा कुल 03-03 जूनियर/सिनियर (प्रथम, द्वितीय तृतीय ) एवं 5-5 जूनियर/सिनियर सें सांत्वना पुरस्कार के लिए जनपद स्तर पर चयनित किया गया। जिसका विवरण निम्नवत् है। सचिन, आयुष, एम०ए०एच० इण्टर कालेज, गाजीपुर (प्रथम स्थान), ब्यूटी कुमारी, मुस्कान खातून, श्री गांधी इण्टर कालेज, ढोटारी, (द्वितीय स्थान) एवं उज्मा खनम, एमन यूसूफ, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, जमानियां (तृतीय स्थान) को जुनियर वर्ग (कक्षा 09 से 10) एवं अभिषेक, शुभम कुमार, रामप्रसाद इण्टर कालेज, छावनी लाईन (प्रथम स्थान), शुभम, ओमकार, शहीद स्मारक इण्टर कालेज, नन्दगंज (द्वितीय स्थान) एवं रिया, ज्योति, सिद्धार्थ पब्लिक इण्टर कालेज, लक्ष्मी मौर्य नगर मोलनापुर, (तृतीय) को सिनियर वर्ग (कक्षा 11 से 12) से जनपद की अनुश्रवण समिति द्वारा चयनित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को धनराशि रू0 4000, द्वितीय स्थान धनराशि रू0 3000, तृतीय स्थान धनराशि रू0 2000 की धनराशि जूनियर / सिनियर वर्ग एवं 5-5 जूनयिर / सिनियर वर्ग के छात्र को धनराशि रू0 500 की सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र  सी० चन्द्रशेखन् वित्त एवं लेखाधिकरी (मा०) गाजीपुर द्वारा चेक माध्यम से पुरस्कृत किया गया एवं विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर / सिनियर वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त चयनित छात्र / छात्राएं मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान प्रदर्शनी में कौस्तुभ कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, सी० चन्द्रशेखन् वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०) जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर,  दिनेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर,  छविनाथ मिश्रा, श्री गांधी इण्टर कालेज, ढोटारी गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं प्रधानाचार्यगण / प्रधानाध्यापकगण / अध्यापकगण एवं कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें। अन्त में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम धन्यवाद के साथ समापन किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …