Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अर्श सीनियर सेकेंडरी चिल्ड्रेन हाईस्कूल दुल्‍लहपुर गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्‍सव

अर्श सीनियर सेकेंडरी चिल्ड्रेन हाईस्कूल दुल्‍लहपुर गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्‍सव

गाजीपुर। अर्श सीनियर सेकेंडरी चिल्ड्रेन हाईस्कूल दुल्लहपुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह ने फीता काटने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह और साल भेंट कर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का मन मोह लिया ।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कौस्तुभ कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति कभी भी महान नहीं बन सकता ,शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है ।उन्होंने कहा कि हर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने क्षेत्र गांव के बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। उन्होंने कहा कि कम समय में अर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल अच्छा मुकाम हासिल किया यह  कहीं न कहीं बेहतर शिक्षा की देन है। मऊ जिला के चिरैयाकोट नगर पालिका के चेयरमैन राम प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षा विकास की जननी है आज के बदलते हुए डिजिटल इंडिया में शिक्षा के बिना कोई कार्य करना कठिन होगा ।उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हर लोक शिक्षा के प्रति जागरूक हो ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। इस मौके पर देवकली  ब्लॉक प्रमुख उपेंद्र यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ,आमिर अली, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मधेशिया, अनिल गुप्ता ,श्याम लाल यादव, अनिल कुमार पांडे ,बृजेश कुशवाहा, सूरज कुशवाहा, रामलाल यादव, अशोक सिंह ,बनारसी यादव,, डॉक्टर लल्लन यादव, रामवृक्ष यादव, सुभाष यादव, केशव यादव ,हरिशंकर चौहान,हरिकेश यादव,सिकानु राम, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजाराम चौहान ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …