Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ,ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

गाजीपुर: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ,ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

गाजीपुर ।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा  ईट और पत्थर से अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। एक पत्थर से किसी ने उंगली,हाथ मे लिए हुए बुक,आँख,सीने के पास  के पास क्षतिग्रस्त मिली।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्क्ठा हो गई।सूचना मिलते ही भीम आर्मी मण्डल महासचिव विकास कुमार,मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश बौद्ध, भीम राम,हरी लाल राम,विश्वजीत कुमार,सुजीत राजभर, कन्हैया राम,रतन जी,ज्ञानचन्द्र भारती, रामवतार राम, रमेश,बसन्त,पुष्पेंद्र कुमार,ईश्वरदेव राम,विपिन सहित अन्य लोगों ने प्रतिमा के पास धरना पर बैठ पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे।तत्काल उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने पहुचकर लोगो से कहा कि प्रतिमा कौन तोड़ा है जानकारी है तो एफ आई आर दर्ज कराया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई जाएगी।लेकिन ग्रामीण और भीम आर्मी मडल महासचिव विकास राव ने कहा कि यह चौथी बार संविधान निर्माता बाबा साहेब को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर अपमान किया है।इसके पूर्व 22जनवरी 2023 को भी प्रतिमा क्षतिग्रस्त किया गया था जिसमे एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव और पुलिस उपाधीक्षक ने प्रतिमा की मरम्मत के साथ ही वृक्षारोपण के भूमि में स्थापित भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा को नाम से कर चार दीवारी,सुंदरीकरण, सहित चबूतरे को स्टील रेलिंग से घेरने की आश्वासन दिया था लेकिन भूमि लेखपाल पैमाइश करा दिया लेकिन आज तक अन्य मांग पूरा नहीं हुआ।ग्रामीणों ने तत्काल नई प्रतिमा लगाने और दोषियों पर कार्यवाही को लेकर धरना पर बैठे रहे।शाम साढ़े चार बजे तक लोगप धरना पर बैठे रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …