Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाह फैज पब्लिक स्‍कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न

शाह फैज पब्लिक स्‍कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न

गाजीपुर। शाह फैज पब्लिक स्कूल में अंतर जनपदीय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना सभा से हुआ विद्यालय के निदेशक महोदय ने सर्वप्रथम फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके बाद निदेशक द्वारा छात्रों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के  अनेक सम्मानित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें लूदर्स कान्वेंट स्कूल गाज़ीपुर, सेंट जॉनस स्कूल गाज़ीपुर, एवरग्रीन स्कूल गाज़ीपुर, सनशाइन पब्लिक स्कूल गाजीपुर, नवोदय विद्यालय गाज़ीपुर तथा शाह फ़ैज पब्लिक स्कूल गाज़ीपुर ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की समन्वयक नेहा कुरेशी ने किया छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बहुत ही सराहनी रहा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सनशाइन पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर शाह फैज पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान पर सेंट जॉन स्कूल रहा। सभा में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक गण एवं अन्य विद्यालयों से आए हुए शिक्षक उपस्थित थे।प्रतियोगिता के बाद छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया।  विद्यालय के समन्वयक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सभा का समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …