Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: सेना के जवान भानू प्रताप सिंह की हार्ट अटैक से निधन

गाजीपुर: सेना के जवान भानू प्रताप सिंह की हार्ट अटैक से निधन

गाजीपुर। सेना के जवान भानू प्रताप सिंह उर्फ बब्लू पुत्र शिवशंकर सिंह की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। गाजीपुर के बरहट निवासी शिवशंकर सिंह के पांच पुत्रों में भानू प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर थे। परिजनों के अनुसार सेना में अलवर में तैनात भानू प्रताप बृहस्पतिवार की शाम खाना खाने के बाद टहलने के लिए छत पर चले गये, मोबाइल से बात कर रहे थे तभी उनको हृदयाघात हुआ और छत से नीचे गिर गये जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी और उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी। भानू प्रताप सिंह अपने पांच भाईयों में तीसरे नंबर थे। भानू प्रताप सिंह की शादी वर्ष 2012 बिहार के भभुआ निवासी ब्यूटी सिंह के साथ हुई थी भानू का एक ही 8 वर्षीय पुत्र रूद्र कुमार सिंह है।दो बड़े भाई शिवप्रताप सिंह, दिलीप सिंह और छोटे रणवीर सिंह और मनोज सिंह हैं, इनसे बड़े भाई दिलीप सिंह की भी दो वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गयी थी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …