Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / फूड सेफ्टी ऑन व्‍हील्‍स दस्‍ते ने जखनियां तहसील में 43 खाद्य पदार्थो के लिए नमूने, बाजार में मचा हड़कंप

फूड सेफ्टी ऑन व्‍हील्‍स दस्‍ते ने जखनियां तहसील में 43 खाद्य पदार्थो के लिए नमूने, बाजार में मचा हड़कंप

गाजीपुर। सहायक खाद्य आयुक्‍त रमेश चंद्र पांडेय फूड सेफ्टी आन व्‍हील्‍स प्रयोगशाला द्वारा जखनियां तहसील में कुल 43 जगहो से जांच के नमूने इकट्ठे किये गये है। जिसमें उसर गांव चौराहा दूध का एक मिठाईयो के 13, मसाले के 10, दाल के 5, सोनपापड़ी, इमरती, बालूशाही के 9, खाद्य तेल के 3, बेसन के एक, चाय की पत्‍ती के नमूने के साथ कुल 43 नमूने जांच किये गये जिसमें से मिल्‍क स्‍वीट के पांच नमूनो में स्‍टार्स युक्‍त पदार्थ पाये गये है। सचलदस्‍ता के साथ मुहम्‍मद हनीप लैब टेक्निशियन, एवं गुलाब चंद्र गुप्‍त खाद्य सुरक्षाधिकारी मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …