Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विश्व शौचालय दिवस: “शौचालय का जो करे प्रयोग, स्वस्थ्य रहे और बने निरोग

विश्व शौचालय दिवस: “शौचालय का जो करे प्रयोग, स्वस्थ्य रहे और बने निरोग

गाजीपुर। डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के बैनर तले चल रहे कार्यक्रम डिटॉल डायरिया नेट जीरो के साथ विश्व शौचालय दिवस का आयोजन जिला गाजीपुर के सैदपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र की महिला लीड गुलाबी दीदी के द्वारा विश्व शौचालय दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया। जागरण पहल की पूजा प्रिया पांडेय ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस’ मनाने का उद्देश्य लोगों को विश्व स्तर पर स्वच्छता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करता है I खुले में शौच करना मतलब बीमारियों को न्योता देना है I खुले में शौच करने का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ता है I ऐसे में हमें इन सारी चीजों का बेहद खास ध्यान देना चाहिए I खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है Iलीड गुलाबी दीदी ने प्रभात भेरी निकाला और जनसभा का आयोजन करते हुवे लोगों को संदेश दिया कि खुले में शौच करने से  पर्यावरण प्रदूषित होता है और साफ-सफाई में भी बड़ा रोड़ा आता है I इसलिए भारत सरकार और राज्य की सरकारे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उन लोगो को मदत करती है जिन के घर मे शौचालय नही है I विश्व शौचालय दिवस 2022 का अभियान, “अदृश्य को दृश्य बनाना ‘ कहा जाता है I महिलाओं ने रंगोली का आयोजन किया और जनसभा के माध्यम से लोगो को जागरूक किया कि हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय हो और सभी लोग इसका उपयोग करे I स्वच्छता प्रणाली का उपयोग किया जाए, मानव अपशिष्ट को नदियों, झीलों और मिट्टी में ना फैलाया जाए। भूमिगत जल संसाधनों को प्रदूषित होने से बचाया जाए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर ,लीड गुलाबी दीदी अंजली मारी,लक्षमीना देवी, गीता गौतम आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …