Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्म–ए-गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी गाजीपुर में प्रवेश के लिए सुनहरा अवसर, शासन ने जारी किया दूसरी काउंसिलिंग का टाइमटेबल

शम्म–ए-गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहेड़ी गाजीपुर में प्रवेश के लिए सुनहरा अवसर, शासन ने जारी किया दूसरी काउंसिलिंग का टाइमटेबल

गाजीपुर। शम्‍म-ए-गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सहेड़ी गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डा. मोहम्‍मद आजम कादरी ने बताया कि यूपी आयुष यूजीसी काउंसिलिंग 2023 के द्वितीय काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग का टाइमटेबल शासन ने जारी कर दिया है। स्‍ट्रे वैकेंसी चक्र-दो आनलाइन काउंसिलिंग के टाइमटेबल के अनुसार 18 से 20 नवंबर तक आनलाइन पंजीकरण एवं अभिलेख को अपलोड किया जायेगा। 18 से 21 नवंबर तक धरोहर राशि जमा की जायेगी। 20 नवंबर को अभिलेखों का सत्‍यापन होगा। 21 नवंबर को पंजीकृत अभ्‍यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन होगा। 21 नवंबर को ही आनलाइन च्‍वाईस फिलिंग और 23 नवंबर को दोपहर दो बजे सीट लॉक किया जायेगा। 23 नवंबर को ही शाम पांच बजे अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 25 नवंबर को नोडल सेंटर पर अभ्‍यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्‍यापन होगा। 28 नवंबर आवंटन पत्र अपलोड करने एवं आवंटित संस्‍था की अंतिम तिथि है। डा. आजम कादरी ने ने बताया कि भारत सरकार के पत्र 9 नवंबर 2023 के क्रम में नीट 2023 में संसोधित न्‍यूनतम अर्हता निम्‍न है। अनारक्षित आर्थिक रुप से कमजोर आय वर्ग के छात्रों के लिए 45 प्रतिशत, अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 35 प्रतिशत अनारक्षित आर्थिक रुप से कमजोर आय वर्ग के दिव्‍यांग के लिए 40 प्रतिशत, अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 35 प्रतिशत अंक निर्धारित है। उन्‍होने कहा कि समय को देखते हुए निर्धारित समय में इच्‍छुक अभ्‍यर्थी ऑनलाइन काउंसिलिंग करा लें। मोबाइल नम्‍बर 9918900230, 9918900214, 7860262514 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …