गाजीपुर। इज्जत और स्वाभिमान के साथ छेड़खानी करना अंजुम कुरैशी को बहुत महंगा पड़ा, जिसका परिणाम उसको तीन गोली खाकर चुकानी पड़ी। हालाकि अंजुम कुरैशी अभी जीवन और मृत्यु के बीच अस्पताल में जुझ रहा है। ज्ञातव्य है कि 18 नवंबर के करीब 7 बजे शाम को अंजुम कुरैशी और उसका साथी शाहिद के साथ मुहम्मदाबाद फाटक के चौराहे पर खड़ा होकर अंडा खा रहा था तभी अज्ञात हमलावर ने अंजुम को लक्ष्य कर तीन गोली मार दी। दो गोली अंजुम के पेट में व एक गोली उसके जांघ में लगी है। शाहिद के पैर में भी एक गोली लगी है। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को जो सूचना मिली है उसके अनुसार अंजुम कुरैशी कुछ दिन पहले यहां के एक लड़की को लेकर फरार हो गया था जिसमे लकड़ी वालों ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन लड़की ने अंजुम के पक्ष में बयान दे दिया जिसके चलते लड़की उसके साथ रहती है। पुलिस घटना के पीछे इस मामले और अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। इस घटना की रिपोर्ट घायल अंजुम के पिता बिसमिल्लाह कुरैशी ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ दर्ज करायी है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार अंजुम कुरैशी जिस मुहल्ले की लड़की को लेकर फरार हुआ था वह आये दिन उसी मुहल्ले में जाकर मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी करता था।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …