गाजीपुर। शासन की महत्वपूर्ण परीक्षा शेष (SEAS) परीक्षा (सर्वे) जो 3 नवंबर 2023 को आयोजित है। उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय की आवश्यक बैठक बुधवार को शाहफैज पब्लिक स्कूल लाइब्रेरी हाल में आयोजित की गई। जिसमें परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी को विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापकों को दिया गया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर राज्य में आगामी 3 नवंबर को वर्ग 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों के गणित और भाषा संबंधित प्रश्नों की सर्वे परीक्षा आयोजित की गई है। इसी क्रम में जिला शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यार्थी, शिक्षक और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है। विभाग ने जानकारी दी है कि चयनित विद्यालयों में सर्व कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय की विद्यार्थियों के साथ सहयोग करेंगे। बताया गया कि कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और समग्र शिक्षा की देखरेख में कार्य संपादित किए जाएंगे। बता दें कि प्रत्येक वर्ष वर्ग 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों की भाषा और गणित का सर्वे होता है। सर्वे का मुख्य उद्देश्य जिला के विद्यार्थियों के बीच गणित और भाषा में उनके ज्ञान का आकलन करना है। प्रत्येक प्रखंड में इसके लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम शिक्षक, विद्यार्थी और परीक्षा के लिए आयोजित होती है। उक्त अवसर पर शाहफैज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नदीम अदहमी, बेसिक शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी नगर आलोक कुमार, पीयूष कुमार श्रीवास्तव, शीला सिंह, अदनान अहमद एवं अन्य विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …