गाजीपुर। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आमघाट पार्क में 30 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे शरद पूर्णिमा उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महर्षी वाल्मीकि के चित्र पर जिला संचालक जयप्रकाश व सह विभाग प्रचारक दीपक ने संयुक्त रूप से माल्यापर्ण कर किया एवं डॉक्टर केशव राव बलिराम राव हेडगेवार व माधव राव सदा शिवराय गोलवरकर गुरुजी व भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में आए हुए स्वयंसेवकों द्वारा परंपरागत तौर तरीकों से खेल खेला गया। समसामयिक विषयो पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए जौनपुर सह विभाग प्रचारक दीपक जी ने बताया कि पौराणिक मान्यताओ के अनुसार आज ही के दिन महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था, आज ही के दिन भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ है और इसी के साथ महालक्ष्मी का भी जन्म आज ही के दिन शरद पूर्णिमा को ही मनाया जाता है जिसे लेकर आज स्वच्छ आकाश मे पूर्ण चंद्रमा के उज्जवल प्रकाश से अमृत वर्षा होती है जिसका अमृत पान करने के लिए यह शरद पूर्णिमा कार्यक्रम मनाया जाता है जिसमें दूध इत्यादि से निर्मित खीर का सेवन करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है और यह हमारे हिंदू सनातनी परंपराओं को लेकर हम निरंतर अपने पूजा उपासना करते आते हैं और इसी से हमारा सनातनी परंपरा का उदभव हुआ, जो हम आज तक मनाते आ रहे हैं। इस अवसर पर नगर प्रचारक आदित्य जी नगर सागर एक प्रमुख दुर्गेश जी, प्रमुख शिक्षक नितिन जी, प्रचार प्रमोद चंद्र कुमार, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कृपा शंकर, डॉक्टर धर्मेंद्र, शिक्षक धर्मेंद्र, संजय कुमार, सुधीर केसरी, श्री प्रकाश केसरी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तुलसीदास, अनुराग, विनय कुमार, देव प्रकाश शिक्षक आशुतोष आदि उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …