Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पीएम मोदी ने किसा साकार- भाजपा जिलाध्यक्ष

सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पीएम मोदी ने किसा साकार- भाजपा जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ति आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्मान पूर्वक मनाई गई। भाजपा कार्यालय के सभाकक्ष में वल्लभ भाई पटेल देशी रियासतों के विलय के सुत्र धार विषयक  संगोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का अगर यह देश ऋणी और कृतज्ञ है तो वह है पूर्व गृहमंत्री,भारत रत्न,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  उन्होंने कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति से लम्बे समय तक सत्ता में काबिज दल के शासन में देश की मुलभूत  समस्याएं लगातार बढ़ती गई और देश कमजोर होता गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को संवैधानिक व्यवस्था से समाप्त कर देश के एकता और अखंडता को मजबूत किया है तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,देशी रियासतों के भारत में विलय के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रेरणा स्त्रोत है। जिनके नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद स्वयं को स्वतंत्र मान लेने वाली 562 रियासतों का एकीकरण करके सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया वह हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का विषय है। लोकसभा संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय ने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। और कहा कि उनका व्यक्तित्व देश के लिए सदैव प्रासंगिक और प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।और उनके सम्मान में नारे लगाए। संगोष्ठी का संचालन महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, सुरेश बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, गुलाम कादिर राइनी, राजेश चौहान, सुनील गुप्ता,गोपाल राय, विरेन्द्र चौहान,रासबिहारी राय, श्रीप्रकाश केशरी,अभिनव सिंह,निखिल राय, मुरली कुशवाहा, गर्वजीत सिंह,नन्दू कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …