Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाह फैज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया एकता दिवस, बोले नदीम अदहमी- हम सब एक हैं

शाह फैज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया एकता दिवस, बोले नदीम अदहमी- हम सब एक हैं

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ‘जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। सुबह प्रार्थना सभा में निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सरदार पटेल के बारे में बताया की वो एक महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने यह भी कहा की हम सब एक हैं चाहे किसी भी धर्म के हों या किसी भी उम्र के हों। निदेशक के सन्देश के पश्चात प्रार्थना की गयी व आज की प्रार्थना सभा सरदार पटेल पर ही आधारित थी कक्षा || के छात्र पुष्कर जी उपाध्याय ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रार्थना के पश्चात् विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी की अगुवाई में कक्षा 12 के छात्र छात्राएं रन फॉर यूनिटी के लिए महुवा बाग़ तक गए व वहां से महिला डिग्री कॉलेज होते हुए विद्यालय पहुंचे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक़. उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी वरिष्ठ अध्यापक राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, देवेंद्र प्रजापति. आशुतोष पांडेय. हनीफ़ अहमद, गिरीश सिंह व वसीम अहमद उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आरएस कान्‍वेंट सकूल बाराचंवर में समर कैम्‍प का हुआ आयोजन

गाजीपुर। आर.एस. कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर में वार्षिक समर कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया, …