गाजीपुर। शम्मे गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डा. मुहम्मद आजम कादरी की बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिन्हे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। इस संदर्भ में नैय्यर रिजवी ने बताया कि डा. मुहम्मद आजम कादरी की तबीयत उनके आवास पर अचानक खराब हो गयी। उनके हार्ट में तेज दर्द होने पर परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए दिल्ली ले गये हैं। मेडिकल कालेज के शिक्षक, कर्मचारी और शुभचिंतकों ने डा. आजम कादरी के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे गौसिया ग्रुप आफ मेडिकल कालेजेज के संस्थापक चेयरमैन डा. मुहम्मद आजम कादरी की तबीयत खराब, दिल्ली में भर्ती
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …