गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल , रायपुर के छात्रों ने रामायण के पात्रों का अभिनय कर हर्षोल्लास से मनाया दशहरा पर्व। लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर के प्रांगण में दशहरा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को वीडियो के माध्यम से रामायण दिखाया गाया । बच्चो ने रामायण के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण की तथा रामायण के विभिन्न पात्रों व संकेत चिन्हों में रंग भरकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिए। विद्यालय के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने नृत्य के द्वारा अयोध्या के राजा श्री राम चन्द जी के जीवन , उनके निर्वासन और रावण पर उनकी जीत के दृश्यों को अत्यंत आकर्षक एवं मोहक ढंग से प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर धर्म और सत्य की रक्षा की थी। लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निर्देशक श्री अजय कुमार यादव ने समस्त विद्यालय परिवार को नवरात्र, दशहरा एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं । इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपास्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …