Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी चंचल सिंह के आग्रह पर सीएम योगी ने 16 गंभीर रूप से पीडि़त रोगियो को इलाज के लिए दिये 23 लाख रूपये

एमएलसी चंचल सिंह के आग्रह पर सीएम योगी ने 16 गंभीर रूप से पीडि़त रोगियो को इलाज के लिए दिये 23 लाख रूपये

ग़ाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल जी के आग्रह पर मुख्यमंत्री महाराज जी ने ग़ाज़ीपुर के 16 पीड़ित परिवारों को 23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये हैं,इनमें 3 छोटे छोटे बच्चे भी है, इसमें आर्यन गुप्ता (उम्र 4 माह) ,नोरमा कुशवाहा (उम्र 12साल) ,आयुष गुप्ता (उम्र 6 साल) , एमएलसी विशाल सिंह चंचल के सहयोग से सराय मुहम्मद के प्रदुम्न यादव को दूसरी बार 250000 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है,, एमएलसी विशाल सिंह चंचल  ने 4 माह के बच्चे आर्यन गुप्ता ,प्रदुमन यादव के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया था, क्योंकि इनके इलाज के लिए पैसे की तुरंत ही जरूरत थी ,एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है,,ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है, जमानिया के छोटे से बच्चे आर्यन गुप्ता (उम्र 4 माह) को इलाज के लिए 105000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ,तो वहीं सरैया रामपुर की छोटी सी बच्ची काजल दुबे को इलाज के लिए 150000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है,बहादुरगंज के आयुष गुप्ता को इलाज के लिए 100000 रुपये की आर्थिक सहायता,छोटी बच्ची नोरमा कुशवाहा,छोटी बच्ची प्रियंका को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, आर्यन,प्रियंका, नोरमा, काजल,आयुष के माता पिता बहुत ही खुश हैं,, इसी प्रकार गौरा के संजय राय को 190000 रुपये की,करमइता की उषा को 100000 रुपये की,बकसुपुर की प्रियंका को 198000 रुपये की,अफजलपुर की नोरमा को 75000 रुपये की, सहाबुद्दीनपुर के उमाशंकर सिंह को 250000 रुपये की, कमालपुर के अरविंद यादव को 250000 रुपये की,शेरमठ के कृष्णा यादव को 271000 रुपये की, देवचन्द्रपुर के पारस नाथ को 50000 रुपये की,सरैया रामपुर की काजल दुबे को 150000 रुपये की ,हरदासपुर काशी के कृष्णा को 100000 रुपये की, बहादुरगंज के आयुष गुप्ता को 100000 रुपये की,जमानिया के आर्यन गुप्ता को 105000 रुपये की,सराय मुहम्मद के प्रदुम्न यादव को 250000 रुपये की,ताजपुर की महिमा को 135000 रुपये की,भैरवपुर की चिंता सिंह को 75000 रुपये की,अभिसहन की कुसुम देवी को 125000 रुपये की  आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं।माननीय एमएलसी साहब ने सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …