Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विद्युत वितरण खंड प्रथम व दितीय के अधिशासी अधिकारियो का डीएम ने रोका वेतन

गाजीपुर: विद्युत वितरण खंड प्रथम व दितीय के अधिशासी अधिकारियो का डीएम ने रोका वेतन

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे किसान गोष्टी का   आयोजन विकास भवन सभागार मे आयोजित हुआ। पिछली बैठक में किसानो द्वारा किये गये शिकायतो का निस्तारण की पुष्टी करते हुए जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया कि किसानो भाईयो से सम्बन्धित जो शिकायते प्राप्त होती है उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाये । शिकायतो के बिना निस्तारण बैठक मे  प्रतिभाग करने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। गोष्टी में उन्होने बारी-बारी से पिछली बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता से जानकारी ली। विद्युत बिल से सम्बन्धित शिकायत  एवं नलकूप के ट्रांसफार्मर निश्चित समयान्तराल मे न बदले जाने के कारण किसानो द्वारा फिर से शिकायत करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम का वेतन रोकने एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत विरतण खण्ड द्वितीय का वेतन रोकने एवं स्पष्टिकरण का  निर्देश दिया। बैठक मे कृषको ने विद्युत, पशुपालन, टीकाकरण, मण्डी समिति दिलदारनगर मे  क्रय केन्द्र पर जल जमाव की शिकायत से सम्बन्धित समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियेां को शिकायतो के  निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने किसानो को बताया कि जनपद के 12 केन्द्रो पर जहां-जहां धान क्रय केन्द्र बनाये गये थे वही पर बाजरा क्रय केन्द्र की सुविधा किसानो को दी गयी है। जहां किसान अपना बाजरा सरकारी दर पर विक्रय कर सकते है। उन्होने सहभागिता योजना मे पात्र लोगो को ही पशु पालन हेतु पशु उपलब्ध कराने तथा़ दिलदार नगर सहकारी समिति बन्द होने पर किसानो की समस्या को देखते हुए एक उपकेन्द्र खोलने का निर्देश दिया। गोष्टी के अन्त मे जिलाधिकारी ने किसान लाभार्थियो मे सरसो एवं मसूर का मिनी किट का विरतण किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा सिचाई विभाग/विद्युत विभाग के अभियन्ता,नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …