Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कृषि एवं कृषकों के प्रति समर्पित थे स्व. विश्वनाथ राय

कृषि एवं कृषकों के प्रति समर्पित थे स्व. विश्वनाथ राय

गाजीपुर। देवरिया निवासी कर्नल (सेवानिवृत्त) प्रदीप शर्मा ने स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज, गाजीपुर में महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ स्वतंत्रता सेनानी व देवरिया के पूर्व सांसद स्व. विश्वनाथ शर्मा लिखित पुस्तक राष्ट्रीयता से अंतर्राष्ट्रीयता की विषय वस्तु पर संवाद किया तथा महावि के उपाचार्य प्रो. अवधेश नारायण राय को उक्त पुस्तक की एक प्रति भेंट की. कर्नल शर्मा ने अपने संस्मरणात्मक वक्तव्य में स्व. राय को एक निस्पृह राजनेता तथा कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बताया. उपाचार्य प्रो. अवधेश राय ने अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब दुनिया में राष्ट्रों के अपने हित, सीमा व आर्थिक स्वार्थों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, राष्ट्रीयता-अंतर्राष्ट्रीयता तथा राष्ट्रप्रेम को सही परिप्रेक्ष्य में समझने की आवश्यकता है. महावि के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय राय ने बताया कि स्व. विश्वनाथ राय 25 वर्षो तक देवरिया से सांसद रहे तथा कृषि व किसानों के प्रति उनकी गहरी रुचि थी. डॉ. नरनारायण राय ने महाविद्यालय आकर स्वतंत्रता सेनानी स्व. विश्वनाथ राय लिखित पुस्तक भेंट करने तथा राष्ट्रीयता-अंतर्राष्ट्रीयता विषयक संवाद के लिये कर्नल शर्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. इस अवसर पर कर्नल शर्मा के साथ उनकी पत्नी साधना शर्मा, ज्ञानेंद्र राय, सोमेश राय तथा महावि के शिक्षक-कर्मचारी गण डॉ. विशाल सिंह, प्रो. रामधारी राम, डॉ. सतीश राय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. सतीश पांडेय, पंकज राय, अंजनी राय आदि उपस्थित थे.

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …