Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: भारत के गौरवशाली परंपरा को जाने- राजेंद्र 

गाजीपुर: भारत के गौरवशाली परंपरा को जाने- राजेंद्र 

गाजीपुर। भारत को पहचानना होगा, भारत को जानना होगा व छत्रपति शिवाजी, स्वामी विवेकानंद, डॉक्टर हेडगेवार ने विश्व में भारत को जनाने का काम किया है। संघ इन्हीं महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चल कर सन 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना स्थापना के 100 वर्ष मनाने जा रहा है । यही भारत की गौरवशाली परंपरा का अदभुत अनोखा इतिहास है, कोई भी संगठन अगाध रूप से बिना किसी रुकावट के सतत चल रहा है, भारत मां को परम वैभव की शिखर पर विराजमान करने का संकल्प रोज संघ की शाखा में प्रार्थना के माध्यम से करते हैं। इसी को लेकर शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग 13-19 अक्टूबर तक बकुलियापुर स्थित बजरंग आईटीआई में आयोजित है। इस वर्ग में कुल 50 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं । वर्ग मे काशी प्रान्त प्रचारक रमेश, विभाग प्रचार प्रमुख डा.शैलेंद्र, वर्गकार्यवाह राघवेंद्र, मुख्य शिक्षक हरिओम, वर्ग पालक अशोक राय तथा विभाग  सह प्रचारक दीपक, नगर प्रचारक आदर्श, विशाल, महेंद्र, उदय नाथ के द्वारा शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …