गाजीपुर। गाजीपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बड़ी बाग में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न् समस्याओं, पर अपने विचार प्रकट किये / सदस्यों ने बताया कि विभिन्न तहसीलो एवम् जिलाधिकारी कार्यालय सहित अन्य सरकारी विभागों पर डीलरों का लगभग एक करोड़ रुपया बकाया है। बकाया पैसे के लिये सँगठन के पदाधिकारी कई बार बाजीपुर अपर जिलाधिकारी से मिले और बकाया, पैसा भुगतान कराने का आग्रह किया लेकिन पूरा भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों भी लम्बे समय से बकाया पर चल रहा है। डीलरों ने यह निर्णय लिया किं नवम्बर माह तक पूरा बकाया न मिलने की स्थिति में दिसम्बर माह से उधार आपूर्ति बंद करने पर विवश होना पड़ेगा। राजेश सिंह बैठक में आभिर अली मनोज जायसवाल, ओमप्रकाश यादव ‘मिन्टू राय, राहुल साहू, अजय यादव, विजये अग्रवाल संजीव सिंह, विनीत जायसवाल, शोर जायसवाल, गिरिराज अग्रवाल, पूजा जायसवाल, सुनील सिंह साह अन्य डीलर उपस्थित थे। अध्यक्षता 31 नारकण्डेय सिंह तथा संचालन पहल जायसवाल ना किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: नवंबर तक बकाया भुगतान न मिलने पर सरकारी विभागो को डीजल-पेट्रोल नही देगें पंप मालिक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया व मऊ अंडर 16 की टीम गठित – संजीव कुमार सिंह, सदस्य अपैक्स कौंसिल, यू.पी.सी.ए.
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन …