गाजीपुर। 73वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 18,19 व 20 अक्टूबर2023 को टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर मे आयोजित की गयी हॆ। जिसमे दॊङ,कूद ,गोला फेकने आदि शामिल हॆ। यह जानकारी प्रधानाचार्य डॉ०अनिल कुमार विश्वकर्मा व डा० रुद्रपाल यादव ने संयुक्त रुप से दी हॆ। आयोजकॊ ने बताया प्रतियोगिता मैं जिले भर के विद्यालयों से तकरीबन 1500 से 2000 एथलीटों के प्रतिभागी करने की संभावना है। इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को जौनपुर में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें 14 वर्ष बालक/बालिका, 17वर्ष बालक/बालिका , और 19 वर्ष बालक/बालिका। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए एथलीट के पास जन्म प्रमाण पत्र, पिछले कक्षा की मार्कशीट और आधार कार्ड, प्रधानाचार्य/शारीरिक शिक्षक के द्वारा पूर्ण की गई पात्रता अवश्य होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में उस एथलीट को प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिल पाएगा।
Home / खेल / टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सैदपुर में 18 अक्टूबर से शुरु होगी जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान
गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …