Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक लि. गाजीपुर में क्‍लेम फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 अक्‍टूबर

पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक लि. गाजीपुर में क्‍लेम फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 अक्‍टूबर

गाजीपुर। सचिव, पूर्वाचल को-आपरेटिव बैंक लि0 गाजीपुर ने समस्त जमाकर्ताओ को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक पत्र दिनांक 29.08.2023 से बैंक द्वारा लेन-देन पर पूर्णतया रोक लगा दी गयी है। डी0आई0सी0जी0 सी द्वारा बीमित धनराशि रू0 05 लाख तक के भुगतान हेतु क्लेम/विलिंगनेस फार्म दिनांक 13.10.2023 तक सम्बन्धित बैक शाखाओ में जमा किया जायेगा। समस्त खाता धारक अपने शाखा से सम्पर्क कर क्लेम फार्म समय के अन्तर्गत शाखाओ में जमा करे, ताकि उनकी बीमित धनराशि का भुगतान डी आई सी जी सी के माध्यम से उनके बैक खाते मे जमा कराया जा सके। के वाई सी हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे, आधार, पैन, फोटो एवं दूसरे किसी बैक का पासबुक स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में लाये। यदि कोई ग्राहक जो गाजीपुर में नहीं है वो डी0आई0सी0जी0सी0 के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से भी फॉर्म को भरकर बैंक को भेज सकता है। दिनांक 05.10.2023 तक 1737 लोगो ने बैंक में फॉर्म जमा किया है। दिनांक 13.10.2023 के पश्चात् बैंक के जमाकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया कोई भी क्लेम स्वीकार नहीं होगा। अतः सभी लोग अपने- अपने फार्म को समय रहते जमा कर लें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …