Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीसीएस जे के परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद पैतृक गांव में हुआ डॉ. अंजू यादव का भव्‍य स्‍वागत

पीसीएस जे के परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद पैतृक गांव में हुआ डॉ. अंजू यादव का भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर।पीसीएस जे परीक्षा में सफलता अर्जित करने के बाद बुधवार को अपने प्रथम पैतृक गांव फुल्ली आगमन पर गांव की होनहार बिटिया डॉ अंजू यादव का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया।गाजे बाजे संग फूल मालाओं और बुके देकर सम्मानित करने के बाद स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में अपने गांव की बिटिया की इस कामयाबी पर ग्राम सभा के ग्रामीण प्रफुल्लित नजर आए।अपने सम्मान से अभिभूत डॉ अंजू यादव ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता और पिता बरेली में इंस्पेक्टर पद पर तैनात रमा अवतार यादव को देते हुए कहा कि लॉ में जेआरएफ तथा नेट क्वालीफाई कर पीएचडी करने के बाद मेरा एक मात्र लक्ष्य न्यायिक सेवा में जाने का था।अपने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास से और ईश्वर की असीम कृपा से इस मुकाम को हासिल किया है।आगे इस सेवा में आने के बाद हमारा एक मात्र उद्देश्य पीड़ित को निष्पक्ष न्याय देना होगा।युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता आप सब जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसके लिए धैर्य और एकाग्रचित्त प्रयास ही सफलता दिला सकती है। इस अवसर पर अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी जमानियां हर्षिता तिवारी ने कहा कि आज ग्रामीण परिवेश में पाली बढ़ी बेटियां भी अवसर मिलने पर हर क्षेत्र में अपने लगन और परिश्रम के बूते सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।मैं भी ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई हूं।साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप बेटियों को मौका दें वो आपके उम्मीद पर खरा उतरेंगी। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मंदिर परिसर में पौधरोपण का कार्य डीएफओ गाजीपुर और ग्राम प्रधान डॉ श्यामनारायण कुशवाहा के साथ डॉ अंजू द्वारा किया गया।वहीं  जमानियां विधायक ने कहा कि आज बेटियां देश की सरहद की निगहबानी से लेकर पुरुष वर्चस्व वाले क्षेत्रों में भी अपनी मेहनत और लगन के बूते शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।कल के बेहतर भविष्य के लिए बेटियों को पढ़ाना और आगे बढ़ाना अब समय की मांग है।इस सम्मान समारोह में क्षेत्राधिकारी जमानियां विधिभूषण मौर्य, थानाध्यक्ष दिलदारनगर महेश पाल सिंह आदि के अलावा भारी संख्या में समाजसेवी और ग्रामीणों के साथ यादव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख दयाशंकर  यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, कांग्रेस नेता हरिओम यादव, सिराज सिंह,शेषनाथ सिंह,लल्लन सिंह,हरदेव सिंह,गोपाल यादव , रामकिशुन यादव,अशोक यादव,और उनकी माता गीता देवी के साथ ही परिवार के लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।संचालन विजय यादव द्वारा किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …